तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी - 1

(27)
  • 48.9k
  • 7
  • 20.1k

तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी व पिशाच आत्मा - 1रविवार को दैनिक जागरण खोलकर चाय की चुस्की लेते हुए आराम से बैठा हूँ I दो - तीन पेज पलटते ही एक खबर पर नजर टिक गई I खबर था ' ढोंगी तांत्रिक बाबा के चक्कर में पड़कर राजधानी में एक और लोग की मृत्यु ' , मैं भी मन ही मन कहता रहा कि सचमुच यह संसार पाखंडियों से भर गया है I इस समय सिद्ध पुरुष दिखाई देना बहुत ही दुर्लभ है I असल बात यह है कि तंत्र - मंत्र , भूत - प्रेत इन सभी बातों में