एक जानवर का सच (व्यंग्य)

  • 7.8k
  • 1.3k

 एक जानवर का सच  एक सर्वे के अनुसार इन्टरनेट और मोबाइल के कारण अपराध और परिवारों का टूटना बढ़ा है इसके पीछे क्या कारण हो सकते है ? इसे जानने के लिए कृपा करके आप एक प्रश्न का जवाब ईमानदारी से स्वयं को दे। प्रश्न यह है कि यदि आप गायब (अदृश्य) होकर मनुष्य की तरह कर्म कर सके तो सबसे पहले क्या करोगे ? ........... सोचे ........... सोचे ........... सोच लें उसके बाद ही आगे पढ़े .............। ईमानदारी से सोच कर ही पढ़ें । वास्तव में मनुष्य एक जानवर ही है