ये उन दिनों की बात है - 18

  • 6.5k
  • 1
  • 2.2k

"सागर", थैंक यू, "भाई" | अबे साले, दोस्त भी कहता है और थैंक यू भी बोलता है | "सॉरी यार" और दोनों कहकहे लगा कर हँस पड़े | मम्मी, नैना, दादी, और कुसुम चाची "कामिनी की मम्मी", खाना खा चुकी थी | हमने अभी तक खाना नहीं खाया था, इसलिए हमने उनसे कह दिया की वे हमारी फ़िक्र ना करें | कल सुबह दीदी की विदाई करने के बाद आ जाएँगी | नैना रुकना नहीं चाहती थी, क्योंकि उसकी कोई सहेलियां भी नहीं थी और वो नींद की भी बड़ी कच्ची थी | बेटा तुम रुकना चाहते हो? दादी ने