ममता की तुलना

  • 5.7k
  • 2
  • 1.8k

सुबह सुबह ब्रिजेश अपनी मां से झगड़ रहा था। मां चुप चाप अपना सिर झुकाए उसकी बाते सुन रही थी।ब्रिजेश अपने छोटे भाई जयेश की तरफ गुस्सैल नजरों से देखते हुए फिर से मां पर बरस पड़ा।" मां एक बात बताओ तुम मुझे क्या ये जयेश अकेला ही तुम्हारा बेटा है ? हर बार हर बार तुम्हे मुझमें और जयेश में पक्षपात क्यों करती हो ? बचपन से देखता आ रहा हु तुम हमेशा उसीकी साइड लेती हो।अरे ! मैं भी तो तुम्हारा ही खून हु या मुझे किसी कूडादान से उठाकर लाई हो? कभी कभी लगता है शायद तुम