मेरा पहला मोबाइल फोन

  • 12.8k
  • 2.2k

यह कहानी बहुत ही रोमांचित है इसमें किसी पात्र या फिर किसी का कोई जिक्र नहीं बस एक खुशी का जिक्र है हम सब यह जानते हैं कि हमारी जिंदगी का पहला फोन हमारे लिए कितनी खुशियां लाता है मैं बस अपनी उस दिन की खुशी को आपके साथ बांटना चाहूंगी. तो चलो मैं शुरू करती हूं और आपको बताती हूं मेरा पहला फोन मेरा पहले खुशी पहला दिन. जब मैंने बाहर भी कक्षा पूर्ण की तब मेरे पापा ने मुझे एक फोन दिलाया फोन के आने से पहले मेरे मन में कई सारे ख्याल आते रहते थे और फोन को