आज मतगणना है.......(व्यंग्य)

  • 4.4k
  • 1.4k

आज मतगणना है....... आजकल एक हंगामा सा बरपा है । पिछले कुछ दिनों से जिसे देखिए एक ही बात करता है और बात है .... चुनाव की । चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता में प्रशासकीय कसावट जनता में चर्चा का विषय बनी रही । कुछ लोग कहने लगे कि काश.......! आचार संहिता हमेशा के लिए लागू हो जाती ,लेकिन जनता की सुनता ही कौन है ? कुछ लोग तो यह भी कहते पाए गए कि अभी आचार संहिता और बाद में भ्रष्टाचार संहिता के अनुसार सब काम होते है । इसी समय नेताओं