वो अनकही बातें - भाग - 6

  • 12.9k
  • 1
  • 6.4k

शालू फे्श हो कर आ गई और बोली चलो अब कुछ देर आराम कर ले।समीर बोला अरे शालू तुम मेरे साथ अकेले नहीं रह सकती हो ना?? मिलने में कम्फर्ट नहीं हो? शालू हंस कर बोली अरे नहीं ऐसा कुछ नहीं है हमलोग इतने सालो बाद मिलें हैं ना, थोड़ा सा नर्वस हो गई थी।समीर बोला हां बाबा मुझे पता है सब ,पहले तो एक पल के लिए भी तुम मुझे नहीं छोड़ा करती थी और आज तो तुमने मुझे बीच रास्ते में छोड़ दिया है। शालू दम भर कर धीरे-धीरे बोली कौन किसे छोड़ा है ये तो भगवान जानता है। समीर एक