आवारा आशिक

  • 11.9k
  • 2
  • 2.2k

एक बहुत पुराने समय की बात है एक शहर में एक लड़की रहती थी. जिसका नाम था एंजेल. एंजेल समझदार संस्कारी और अच्छे घर की लड़की थी पढ़ने लिखने का उसे बहुत शौक था.वैसे तो एंजेल बहुत ही सुलझी हुई लड़की थी.एंजेल की एक बहुत खास मित्र रश्मि नाम की लड़की थी. एंजेल और रश्मि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे एंजेल रश्मि है कि बहुत ही खास मित्र थे दोनों एक साथ में पढ़ते एक साथ में खेलते और एक साथ में रहा करते थे बचपन से ही रश्मि को एंजेल से बहुत लगाव था रश्मि अपनी