कर्मफल

  • 8.2k
  • 4
  • 2.5k

खेत में गेहूं काटने का समय था ।प्रतिदिन खेतों में किसान गेहूं काटते और इकट्ठे करके खेत में ही रख दिया करते ।जब खेत में गेहूं पड़े होते तो चूहे बहुत ही आनंद से खाते और बिलों में घुस ज़ाया करते ।वहीं खेत में एक सॉंप छिप कर रहता उसका भोजन चूहा था ,जब भी उसे मौक़ा मिलता वह चूहे पर झपट्टा मारता और खा लेता । सॉंप का प्रिय भोजन उसे प्रतिदिन मिल जाता वह बड़े ही चाव से खाकर छिप ज़ाया करता। एक दिन सॉंप चूहा खाकर जैसे ही छिप ने वाला था,बाज की नज़र उस