दिवानगी की हद - 5

  • 7.8k
  • 2.2k

क्रिशा पहली बार किसी लड़के से मिलने जा रही थी वो भी उसकी मम्मी पापा के बोलने पर, क्रिशा को उसकी मम्मी ने ऐसे तैयार किया था जैसे कि वो परी हो पर क्रिशा को रिश्ता कि कोई इच्छा नहीं थी, क्रिशा और उसके पापा ने plan बनाया। रास्ते में क्रिशा ने अपने कपड़े बदल लिए और दुल्हन जैसे तैयार हो गई, ता की लड़का देखते ही reject करदे। क्रिशा रेस्टोरेंट में पहुच गई, वो जैसे ही enter हुए, रेस्टोरेंट बैठे सारे लोग उसे घूरने लगे, क्रिशा को बड़ा uncomfortable feel हुआ; पर क्या करे रिश्ते को मना करना था