हारा हुआ आदमी (भाग32)

  • 7.6k
  • 2.6k

"झूंठ।"निशा बोली,"तुम पर।"" गलत।तुम पर। आँख, नाक सब तुम पर,"देवेंेेबोला,"इसका नाम क्या रखोगी?""अभी नही सोचा।""सोच लो।""अच्छा,"निशा पलके बन्द करके सोचने लगी।देवेन आंखे बंद करके लेटी अपनी पत्नी को निहारने लगा।इस समय वह कितनी सूंदर लग रही थी।साक्षात मोनोलिसा।कुछ देर के बाद आंखे खोलकर वह बोली,"सोच लिया।""सोच लिया?""हां।""तो बताओ""बता दूं।""हां।बताओ।"""राहुल कैसा रहेगा?"निशा ने बताया था।"अच्छा है,"देवेन बच्चे के गाल को छूते हुए बोला,"बेटा राहुल कैसे हो?"वे लोग बाते कर रहे थे।तभी नर्स दवा की ट्रे लेकर आई थी।ट्रे मेज पर रखते हुए वह बोली,"इंजेक्शन लगाना है।अब आप कुछ देर के लिए बाहर चले जाइये।" देवेन प्यार भरी नज़र पत्नी पर डालते हुए