बिज़नेस टाइकून की लव स्टोरी

  • 26.1k
  • 3
  • 8.4k

25 मंजिल की इमारत में एक ऑफिस में 22 साल की मशहूर बिजनेस टाइकून कायरा खन्ना गुस्से में खड़ी है उसके सामने उसकी पिए कांप रही है अब बोलोगी "इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई " 2 महीने की मेहनत पर पानी फिर गया वो इस केबिन में आया था यह बात तुमने क्यों नहीं बताई वह भी इस प्रोजेक्ट में है यह क्यों छुपाया चुप क्यों हो "तुम्हारी एक गलती की वजह से इतना बड़ा नुकसान हो गया सारी जिंदगी भी अगर मेरे लिए काम करोगी तब भी इतना नुकसान पूरा नहीं कर पाओगी" अब कुछ बोलो भी Kaira