वो शब्द जिसका बहुत ही बढ़िया विश्लेषण एक लोकप्रिय फ़िल्मी गीत में किया गया है । गीत के बोल हैं…' बचपन हर गम से बेगाना होता है …होता है ..इसीलिए तो खुशियों का खजाना होता है बचपन हर गम से ….......'वाकई बचपन हर गम से बेगाना होता है ।अभी कुछ ही दिन पहले मेरा दो वर्षीय पौत्र सार्थक घर में ही ड्राइंग रूम में खेल रहा था । जैसा कि सभी बच्चे करते हैं , अच्छे से अच्छे खिलौने को तोड़कर उसे भी असीम आनंद की अनुभूति होती है । गाड़ी के टायर को अलग करके चलाना या बिना टायर