शाकाहारी शेर

  • 13.3k
  • 2.6k

रघुवन के शेर, शेरसिंह का आजकल हाल बहुत बुरा था| एक तो बढ़ती आयु के कारण पहले जैसी चुस्ती फुर्ती नहीं रही, दूसरे एक दिन शिकार करते हुए उसके पैर में चोट लग गई थी तो बिल्कुल ही लाचार हो गया| अब उसके सामने प्रतिदिन के भोजन की बहुत ही बड़ी समस्या थी| कुछ दिन किसी तरह यहाँ वहां से आधा पेट भर के काम चलाया| पर धीरे धीरे उसकी हिम्मत टूटने लगी।परन्तु ज्यादा दिन कैसे इस तरह व्यतीत होंगे, यह एक बड़ा प्रश्न था| समस्या का हल निकालने के लिए उसने अपनी पुरानी विश्वास पात्र लाली लोमड़ी को बुलावा