मां तुम क्यों रोई

  • 6.6k
  • 2k

मां तुम क्यों रोई मेरी मां बताओ किसलिए तुम रोई । कोई तो वजह होगी जिससेस तुम्हें दुःख पहुंचा है। मां हमें बताओ किसी ने तुम्हें कुछ कहा तो नहीं है ।। मां ने उत्तर दिया नहीं तो किसी ने कुछ भी नहीं कहा।। फिर क्या बात है ‌मां बोलो ना मां तूझे मेरी कसम। मेरे दिल को चैन ‌मिल जाएगी।। मां भाई भाभी ने तो डांट डपट नहीं की फिर मां बोली नहीं बेटा किसी ने कुछ नहीं कहा है। मां बोली जल्दी से भोजन कर ले। मां भोजन करूंगी। जब तुम मुझे बताओगी कि तुम किस बात पर तुम्हें रोना आया. मैं कह रही हूं कल तेरी परीक्षा है