अपना आदमी

  • 7.5k
  • 1.8k

कहानीअपना आदमीनीलिमा आज बहुत थक गई थी। रविवार का दिन,ऊपर से कामवाली की छुट्टी और टीवी पर क्रिकेट मैच यानि एक तो करेला वो भी नीम चढ़ा। बच्चे ,पति सब मस्ती से टीवी के आगे चिपके हुए थे। आज सुबह लंच के समय नीलिमा ने कहा- "देखो आज शीला नहीं आई है वैसे भी संडे है, हम डिनर कहीं बाहर कर लेंगे"। तुरंत बङ़े बेटे ने कहा- "नहीं मम्मी, आज बाहर नहीं चलेंगे, आप हल्का फुल्का कुछ भी बना देना,आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच है ।हम घर पर ही लुत्फ उठाएंगे उसका"। नीलिमा कुछ कहती उससे पहले ही पति और छोटे