बहकते कदम - भाग 1

  • 11.8k
  • 3.7k

कहानी लिखते हुए कभी कभी हम कुछ अलग लिखने का प्रयास करते है, कभी अपनी इस कोशिश मे सफल होते है और कभी असफल, मैने भी एक ऐसी ही कोशिश की है, अपनी इस कहानी "बहकते कदम" के माध्यम से। यह कहानी थोडी बोल्ड जरूर है लेकिन कही ना कही हमारी दुनिया का ही एक सत्य है. पाठको को मेरी यह कहानी पसंद भी आ सकती है और ना पसंद भी..दोनो ही परिस्थितियो मे आपके विचारो का स्वागत रहेगा। मै अपनी इस कहानी का पहला भाग प्रकाशित कर रहा हू, कहानी को लेकर पाठको नजरीया सकारात्मक रहा तो इसके अगले