शुभि (10) अंतिम भाग

  • 6.6k
  • 2
  • 2.1k

शुभि अंतिम भाग प्रार्थना में प्रधानाध्यापक जी ने बताया कि आज से तीन दिन का स्काउट शिविर लगेगा, जिन बच्चों के नाम बोले जा रहे हैं वह बच्चे मैदान में ही क़तार में खड़े रहेंगे ।बाक़ी बच्चों को कक्षाओं में जाने के लिए कहा गया । शुभि का नाम स्काउट शिविर के बच्चों के साथ बोला गया वह अन्य बच्चों के साथ पंक्ति बनाकर खड़ी हो गई ।ट्रेनर ने सभी को पंक्तियों में खड़ा किया और दाँये-बॉंये दोनों तरफ़ एक हाथ की दूरी रखने का आदेश दिया । सामने की ओर अपने आगे एक