मेरी कहानी मेरी जुबानी

  • 10k
  • 2k

मै दीपक प्रधान मेरा जन्म 1जुलाई1993 में मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद शहर में हुआ था। मैं एक साधारण परिवार का सदस्य हूँ, हम परिवार में कुल 5 सदस्य थे पापा का नाम जगदीश प्रधान माता का नाम प्रमिला प्रधान मेरी बड़ी बहन का नाम माया प्रधान जो मुझ से 2 साल बड़ी है और मुझसे छोटा एक भाई है। मेरे बचपन में ही मेरे मां का स्वर्गवास हो गया था। मैं पढ़ाई करता हूं साथ ही जॉब भी करता हूं दीदी की शादी हमने हाल ही में की पापा मजदूरी करते हैं। हम बहुत ही साधारण परिवार से