R का बटन

  • 7.4k
  • 1.9k

गांव में उत्साह का माहौल था क्योकि मेरे गांव में फोन लगने वाला था और यह बहुत ही बड़ी बात थी। गांव में बहुत सालों से फोन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी और सभी गांव वालों को किसी बाहरी व्यक्ति को फोन करने के लिए गांव से 15 किलोमीटर दूर स्थित कस्बे में जाना पड़ता था या वहां के किसी पीसीओ मालिक के संपर्क में रहना पड़ता था। मैं और मेरे भाई साहब दोनों बहुत परेशांन थे क्योकि हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। कितनी बार हम दोनों ने पिता जी को टेलीफोन लगवाने की गुजारिश की