साजिश - 2

  • 6.8k
  • 1
  • 2.1k

साजिश 2 थोड़ी देर बाद सीटी बजाते हुए विशाल आया और फिर नितिन के कन्धे पर हाथ मारकर बोला-हाँ यार अब बोल तेरा क्या रोग है? फिर ऊँची आवाज में बोला-कनु, कनु जरा एक इंजेक्शन तो लगा देना इसे बुखार का। लगता है इसका बुखार पूरी तरह से उतरा नहीं है। नितिन का मुँह फूल गया वह गुस्से में बोल उठा-देखो विशु तुम मुझे परेशान मत करो वरना.... । विशाल बीच में ही बोल उठा-वरना तुम मेरा क्या कर लोगे। नितिन ने कहा-वरना मैं तुम्हारा नहीं अपना सिर फोड़ लूँगा और पट्टी बँधवाने तुम्हें ही जाना