हारा हुआ आदमी (भाग 26)

  • 7.2k
  • 1
  • 2.6k

"चाय,"निशा ने पति को जगाया था।"अरे चाय बना लायी?सब सामान किचन में मिल गया तुम्हे?"मिल गया तभी तो चाय बनाई है""आज मुझे ऑफिस जाना है।"चाय की चुस्की लेते हुए देवेन बोला।चाय पीकर निशा किचन में चली गई।देवेन बाथरूम में चला गया।निशा ने सफाई करके सब सामान तरीके से जमाया था।देवेन बाथरूम से निकला तब निशा ने पूछा था,"वापस कब आओगे?""बस प्रोग्राम पता करके आता हूँ।"निशा ब्रेड,मख्खन और चाय ले आयी। देवेन नाश्ता करके चला गया।पति के जाने के बाद निशा घर की सफाई में लग गई।शादी से पहले देवेन अकेला रहता था।वह ज्यादातर खाना होटल में खाता था।फिर भी उसने