पेहली मुलाकात - 1

(12)
  • 15.2k
  • 4.3k

यह उन दिनों की बात है सर्दी का सीजन चल रहा था घर में शादी की तैयारी चल रही थी सब अपनी अपनी पैकिंग में लगे थे घर के एक कमरे में कपड़ों का ढेर लगाए कोई इस कदर बैठा था मानो जैसे उसकी ही शादी हो...तभी अंदर से किसी की आवाज आई और कितनी देर बस का टाइम होने वाला है ।। अभी आई माँ मैंने जवाब दीया फाइनली मेरी पैकिंग भी पूरी हुई सब अपना अपना सामान लेकर बस स्टैंड पर खड़े बस की राह देख रहे थे...सभी रूट की बस आ चुकी थी सिवाय हमारी बस के