60 डेज - 1

  • 5.4k
  • 3
  • 2.3k

भाग 1 कहानी - 60 डेज संजय , कमला और तृषा तीनों दिल्ली के मशहूर कॉलेज में पढ़ने आये थे . यह कॉलेज दिल्ली ही नहीं देश के श्रेष्ठ कॉलेजों में एक था . तीनों देश के अलग अलग शहरों और प्रांतों से आये थे . संजय और तृषा दोनों बातूनी थे और कमला शांत अंतर्मुखी स्वभाव की थी . पढ़ने लिखने में कमला ही सबसे अच्छी थी , संजय भी अच्छा था और तृषा औसत . तृषा का परिवार काफी धनी था और वह स्वभाव से उदंड थी . फिर भी तीनों में अच्छी दोस्ती थी .