अनफॉरट्यूनेटली इन लव - ( नॉर्वे विजिट_२) 25

  • 6.3k
  • 2
  • 2.1k

पूरा स्टेडियम लोगो से भर चुका था। सुबह 11 बजे सितारों की चमक में एशियाई सिंगल्स का कॉम्पिटिशन शुरू हुवा। बड़ी सी स्क्रीन पर कंप्यूटर के द्वारा प्रतिद्वंदी चुने गए। जापान से सोलो टीम के 3 और के एंड के से 2 इस तरह 5 स्पर्धक आए थे। स्पर्धा शुरू हुई, धीरे धीरे कोई जीत की तरफ आगे बढ़ रहा था, तो किसी का हौसला टूट रहा था। उन पांचों मे भी DT हाई स्कोरर था, तो मैक्स पूरे कॉम्पिटिशन मे सबसे कम स्कोर करने वाला स्पर्धक था। शाम तक सोलो टीम से ऑल ने एशिया मे तीसरा स्थान पा