बर्थ डे पार्टी

  • 6.7k
  • 2k

बर्थ डे पार्टी शाम के करीब छः बज रहे थे। आज वक्त कुछ ठहरा हुआ लग रहा था मुझे ।और हो भी क्यों ना भोपाल गैस त्रासदी में कितने काल कवलित हो गये एवं कितने हास्पिटल में भर्ती है। अचानक से आई ऐसी आकस्मिक आपदा ने तबाहियों का मंजर पेश किया है। यही वजह है कि हमें आज प्रकृति को देखते हुए आंतरिक खुशी महसूस नहीं हुई। बिल्कुल नीरव वातावरण हवा भी नहीं पेड़ पौधों में वो रूहानी खुशी नहीं दिखाई दे रहा था। कोशिश जारी रखी थी कि विषम परिस्थितियों से कैसे छुटकारा पा जाए इस सोच को मन से दूररख कर हम सबो ने पार्टी की