कडाके की ठंड में चाय पीने से शीत लहर से बचाव होता है चाय स्फूर्ति दायक है। खाली पेट चाय पीना हानिकारक है. चाय की खुशबू इसका जायका है.चाय लोकप्रिय पेय है. चाय पत्ती देख भाल कर खरीदेंगे तो होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे चाय मेल मिलाप को प्रश्रय देती है.चाय घर घर की पसंद है. लोग सुबह शाम ही चाय पीते हैं लेकिन शीत ऋतु में गर्म पेय चाय की तलब होती है मिट्टी के सकोरे में चाय की सौधी खुशबू सुस्वाद होती है. चाय ज्यादा पीना ठीक नही है मां के साथ चाय पीने के आनंद दायक पलों के संस्मरण खूबसूरत जिंदगी के पल