राजनटनी- गीताश्री

  • 6.2k
  • 1.7k

बचपन से ही आमतौर पर ऐसे किस्से या कहानियाँ हमारे आकर्षण, उत्सुकता एवं जिज्ञासा का सदा से ही केंद्र बनते रहे हैं जिनमें किसी राजा की अद्वितीय प्रेम कहानी अथवा शौर्य गाथा का विशुद्ध रूप से तड़केदार वर्णन होता था। ऐसे ही किस्से कभी कहानी/उपन्यास या फिर फिल्म के रूप में हमें रोमांचित..उत्साहित करने को अब भी यदा कदा हमारे सामने आते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले इसी तरह की राजघरानों से जुड़ी एक अद्वितीय प्रेम कहानी मुझे पढ़ने को मिली प्रसिद्ध लेखिका गीताश्री के उपन्यास 'राजनटनी' में। इसमें मूलतः कहानी है एक बंजारे परिवार के अपने घुमंतू जीवन से