प्यार वाली पठरी... - भाग 6

  • 7.1k
  • 1
  • 2.1k

पायल को आज क्लिनिक आने में थोड़ी देर हो गई थी इस लिए वो जल्दी जल्दी में भागती दौड़ती इमारत की सीढ़ियां चढ़ रही थी ।वो क्लिनिक में भागते हुए ही पोहाची और उसी वक्त ऋतुराज क्लिनिक के दरवाजे की तरफ आ रहा था।पायल जाकर उस से जोरसे टकराई दोनों एक साथ नीचे गिर पड़े।ऋतुराज नीचे और पायल उसके ऊपर ।ऋतुराज ने पायल को अपनी बाहों में ज़खड रखा था और पायल भी डर के मारे ऋतुराज के शर्ट को कस कर पकड़े हुए आंखें बंद करके चुपचाप लेटी हुई थी।ऋतुराज उसके प्यारे से चेहरे को टकटकी लगाके देख रहा