दिवानगी की हद - 3

  • 7.6k
  • 2.3k

क्रिशा की रिक्शा एक बड़े से रेस्टोरेंट पर आ के रुकी, क्रिशा ने ऑटो वाले को पैसे दिए और रेस्टोरेंट की ओर चल पड़ी, एक टेबल पर 5 लोग बैठे थे, क्रिशा उस टेबल की ओर निकल पड़ी, उसे देखकर सब बहुत खुश हुए, क्रिशा बारी बारी सबके गले लगे इस टेबल पर दिशा, नूपुर, राज, पलक, निशांत, बैठे हुए थे; ये 6 लोग बचपन से एक दूसरे के साथ थे, अब वो पक्के दोस्त बन चुके थे, एक भी मुसीबत में हो तो सब मिल कर उसका सॉल्यूशन निकालते है, दिशा बड़ी नटखट