आनंदी को सरकार द्वारा स्कालरशिप भी प्राप्त हो गया और अब आगे।रीतू बोली आनंदी मै आज इतनी खुश हुं कि क्या बताऊं मैं विक एंड में एक पार्टी दूंगी तुम्हारे लिए।आनंदी ने कहा थैंक यू दी। मैं कभी भी आप को निराश नहीं करूंगी खुब मेहनत करूंगी।रीतू ने अपना हाथ आनंदी के सर पर रख कर बोली गाड बेल्स यूं डियर।फिर रीतू अपने आफिस का काम करने लगी और आनंदी भी अपनी पढ़ाई में लग गई वो दिन रात एक करके अपनी पढ़ाई पूरी करतीं रहती थी।स्कूल में भी आनंदी का परफोर्मेंस देख कर उसे सीधे नवीं कक्षा में प्रवेश