होली कब है ?

  • 5.6k
  • 1.5k

होली कब है ? रामलाल एक दिन बाजार में मिल गए । बाताे - बातों में वे बोले ''होली कब है ? हम सोचने लगे कि ये तो ठहरे पुलिस वाले इन्हें कोर्इ रामगढ -वामगढ तो लूटना है नहीं फिर ये गब्बर का डायलाग मुझ सांभा पर क्यों चिपका रहे है ? बाद में हमें विश्वस्त सूत्रों से मालूम हुआ कि कप्तान साहब ने पुलिसिया होली हेतु वसूली पर हमारे रामलाल को ही तो लगाया है । उन्हें अपनी लूट की कार्यवाही होली तक खत्म करनी है बस वे पूछते रहते है '' होली कब है ?