जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! - 2

  • 6.3k
  • 1
  • 1.8k

भाग 2 पिछले अंक में आपने पढ़ा कि अलीशा ने तलाक के बाद अपने कॉलेज के प्रोफेसर अब्राहम से शादी नयी जिंदगी की शुरुआत करने जा रही थी , अब आगे पढ़िए …. कहानी - जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! डेनियल माँ को छोड़ने कार तक आया तो अलीशा ने कहा “ बेटा , मुझे पूरी उम्मीद है तुम मेरे साथ रहना पसंद करोगे .है न ? “ “ मॉम , मैं आपके साथ रहना चाहता हूँ पर क्या अब्राहम अंकल को यह मंजूर होगा ? “ “ बेटे , अब्राहम बहुत सज्जन प्रकृति के हैं .