रॉयल फ्लैट रहस्य - 4

(13)
  • 12.7k
  • 1
  • 5.3k

आधे घंटे बाद ही रमाकांत के घर सामने गाड़ी को राघव ने रोका । घड़ी में उस समय शाम के छह बजे हैं । शाम के बाजार धीरे - धीरे बढ़ रहे हैं रास्ते पर लोगों के भीड़ भी बढ़ने लगा है । गौरव गाड़ी से उतरकर घर की तरफ बढ़ा , घर के सामने पार्किंग जोन न रहने के कारण राघव गाड़ी को स्टार्ट करके आगे बढ़ा । घर के कॉलिंग को बजाने की जरूरत नही हुई क्योंकि सामने के गेट को खोलते ही दरवाजे से किसी ने झांका । गौरव बोल पड़ा – " रमाकांत जी हैं ?