नैना अश्क ना हो... - भाग 18

(28)
  • 6.8k
  • 2k

घबराई सी नव्या हॉस्पिटल पहुंचती है। वहां उसके पापा, साक्षी आईसीयू के बाहर खड़े थे। प्रशांत डॉक्टर्स से बात कर रहा था। वो पापा से पूछती है डॉक्टर ने क्या कहा? नवल जी बताते है कि, शायद ज्यादा चिंता की वजह से उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया है। अभी प्रशांत डॉक्टर से बात कर रहा है, देखो क्या बताते है! प्रशांत थोड़ी देर बाद डॉक्टर से बात कर उन सभी के पास आता है।एक स्वर में सभी पूछते है , क्या कहा डॉक्टर ने ? प्रशांत बुझे हुए स्वर में बताता है , अंकल को आईसीयू में ले गए है। वहीं