आधुनिक भारत में महिलाओं की भूमिका

  • 7k
  • 1
  • 2.2k

हर युग का ज्ञान कला देती रहती हैहर युग की शोभा संस्कृति लेती रहती है इन दोनों से भूषित वेशित और मंडितहर नारी प्रतिमा एक दिव्य कथा कहती है कला और संस्कृति को अपने आंचल में संजोए प्रत्येक भारतीय नारी युगों युगों से अनेक दैवीय एवं मानवीय मूल्यों की धरोहर को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करती रही है.आधुनिक युग में महिलाओं की भूमिका निर्धारित करने से पूर्व हमें भारतीय महिलाओं के गौरवशाली अतीत के झरोखे में झांकना होगा भारत की गौरव मान विभूति आचार्य मनु ने मनुस्मृति के श्लोक की अर्धा ली मैं ही भारतीय नारी के संपूर्ण वैभव प्रतिष्ठा और सम्मान