अनचाहा रिश्ता - ( नया मिशन) 18

(11)
  • 8.8k
  • 3k

आखिरकार एक लंबा दिन या यू कहे लंबी सी शाम खत्म हुई । अब एक शाम मे इस से ज्यादा हादसे तो नही हो सकते। नहीं हो सकते ना ????पार्टी की तैयारियों मे दो दिन हवा की तरह उड़ गए। पार्टी की शाम। मुंबई का आलीशान होटल। मि. पटेल सबको वेलकम कर रहे थे।अजय : क्या बात है ? इतनी अच्छी ड्रेस पर सड़ी सी शक्ल क्यो बनाई है ?" अकेले क्या कर रहे हो ? आरती कहा है ?" मीरा को उस के सवाल का जवाब देना जरूरी नही लगा।" बात क्यो बदल रही है ? पहले मुझे जवाब