पिंकी की चतुराई

  • 7.6k
  • 2
  • 2.3k

राम पुर गांव में सेठ कृष्ण कांत बड़े ही नेक वह सज्जन व्यक्ति थे।इनकी एक बच्ची थी पिंकी बड़ी प्यारी सी गुड़िया जैसी खुबसूरत और बड़ी बहादुर लड़की थी।वो अपने दादी और पापा के साथ रहती थी। जिम्मी एक पालतू जानवर था । पिंकी का दोस्त भी था।पिंकी की मां बचपन में ही भगवान के घर चली गई जब पिंकी एक साल की थी तभी से अपने बाबूजी और दादी के पास ही पली बढ़ी थी। अब पिंकी दस साल की हो गई थी।कृष्णकांत हर हफ्ते शहर काम से जाते थे और वो जाने की तैयारी करने लगे।माधव काका ओ