रिस्की लव - 1

(12)
  • 22k
  • 9
  • 13.9k

(1)हॉस्पिटल के आईसीयू में पूरी तरह शांति छाई हुई थी। एक नर्स मरीज़ के बेड के पास बैठी थी। कुछ देर पहले ही मरीज़ को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। आईसीयू के बाहर मरीज़ का करीबी डॉक्टर से बात कर रहा था। "डॉक्टर मेहरा भाई की हालत अब कैसी है ?"डॉक्टर मेहरा ने जवाब दिया,"पंकज भाई.... बड़ा मुश्किल ऑपरेशन था। बहुत समय लग गया। गोली दिल के बहुत करीब लगी थी। ऑपरेशन तो सक्सेसफुल रहा। पर खून बहुत बह गया था। कंडीशन क्रिटिकल है।""कितना समय लगेगा भाई को ठीक होने में ?""अभी तो अगले 24 घंटे बहुत क्रिटिकल