SAFETY ( NATIONAL SAFETY DAY SPECIAL DRAMA )

  • 20.1k
  • 9.7k

दृश्य - 1( रिपेयर ऑफिस में रिंग बजती है । )टेक्निशियन 1 : हॅलो ।सुपरवाइजर : हॅलो मैं --- प्लांट से बात कर रहा हूँ । एक मशिन में ज्यादा नॉईज हो रहा है । आप थोडा चेक करेंगे प्लिज ।टेक्निशियन 1 : ठिक है, हम आ रहे हैं । ( फोन रखता है । )टेक्निशियन 2 : चलो, मैं बॅग लेता हूँ।(पास खडी सेफटी भी उनके साथ चलती है । )दृश्य - २( वे टेक्निशियन्स उस प्लांट पर आते हैं । सेफटी भी उनके साथ होती है ।