ट्रेन का सफर (खुशी या गम)

  • 7.6k
  • 1
  • 2.9k

आज अवंतिका सुबह से बहुत खुश हैं और हो भी क्यों ना आखिर आज वह अपने दोस्तों के साथ काॅलेज ट्रीप पर आगरा जा रही है पर वह हमेशा की तरह लेट है, उसकी सहेलियां लगातार उसे फोन करके जल्दी आने को कह रही है कि उसकी ट्रेन न मिस हो जाएं।वह दौड़ती-भागती जल्दी से प्लेटफार्म पर पहुंचती है,इतने में ट्रैन चलने लगती है वह उसके सामने जो कोच होता है उसमें भागते हुए चढ़ जाती हैं तभी उसकी लांग स्कर्ट जो उसने पहनी हुई थी वह उसके पैर में उलझ जाती है,वह गिरने ही वाली होती है कि तभी