मृत्यु भोग - 1

  • 14.3k
  • 2
  • 5.5k

मूर्ति को दुकान में एक ही बार देखकर प्रताप को बहुत पसंद आया । पर जब उसे ध्यान से देखा …. पार्क स्ट्रीट के इस क्युरिओ के दुकान पर प्रताप अक्सर आता है , दुकान के मालिक मुकेश अग्रवाल के साथ कुछ देर बात चीत करता और कुछ चीजें देखता , अगर पसंद होता तो घर ले जाता । मुकेश के साथ इन कुछ सालों में अच्छी दोस्ती हो गयी है प्रताप को , दोनों बैचलर भी हैं । मुकेश का उम्र 32 का और प्रताप का 30 । मुकेश अग्रवाल केवल नाम से ही मारवाड़ी है , पांच पुरखों