गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा - 5

  • 7.5k
  • 1.9k

भाग - 5 पिछले अंक में आपने पढ़ा राहुल अपने स्कूल की छात्रा रिया से सिंगपुर के शंग्रीला होटल में अपने कजन शशि के साथ मिला , अब आगे पढ़िए ..... कहानी - गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा “ ओह , तो तुम राहुल हो . माय गॉड , उम्र से ज्यादा बूढ़े दिखते हो . शादी किया कि नहीं अभी तक . नहीं तो जल्दी करो , ज्यादा बूढ़े हो जाओगे तब कोई लड़की तुम्हें भाव नहीं देगी . “ “ तुम भी नहीं देना , मेरा भाई मैरेड है . “