गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा - 2

  • 6.2k
  • 1.9k

भाग - 2 पिछले अंक में आपने पढ़ा राहुल ने अपनी पत्नी को स्कूल में साथ पढ़ने वाली छात्रा रिया से अचानक हॉंगकॉंग में हुई मुलाकात के बारे में बताया , अब आगे पढ़िए …. कहानी - गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा “ मेरा एकमात्र अफेयर तुम्हारे साथ रहा है और आगे भी किसी अन्य के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकता हूँ . लाइफ में मेरी दो ही प्रायोरिटी रही हैं , एक मेरा काम और दूसरा मेरा परिवार . कॉलेज के दिनों में मेरी पढ़ाई वरना आज मैं इस मुकाम पर