गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा - 1

  • 7.2k
  • 1
  • 2.7k

भाग -1 स्कूल के एक छात्र ने भविष्य में कैसे अपने स्कूलमेट छात्रा की मदद कर उसकी जिंदगी बदल दी …. कहानी - गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उस दिन स्कूल का आखिरी दिन था . सभी लड़के और लड़कियां रंग बिरंगे ड्रेस में सजे धजे स्कूल के सभागार में आये थे . स्टेज पर एक टेबल और कुछ कुर्सियां रखीं थीं . अलग से एक स्पीच डेस्क था जिस पर माइक लगा था . हॉल में मंद मंद मधुर संगीत बज रहा था