नेताजी के बाल

  • 6.9k
  • 1
  • 1.4k

नेताजी आईने के सामने बैठे हुए आवाज लगाते हैं पप्पू पप्पू इधर सुनो मेरे बाल थोड़े लंबे हो गए हैं ,पप्पू कहां रह गए !(तभी हीरालाल वहां आता है)नेताजी पप्पू अपने परिवार के साथ शिमला घूमने गया है वह शिमला से मनाली जाएगा वहां पर वह उचे पहाड़ पर चढेगा और व गरमा गरम पकौड़े खाएगा और उसने यह भी कहा है कि वह अपनी बहन के घर जाएगा और ..।बीच में बात काटते नेताजी बोले-"अरे चुप पहले यह बताओ कि वह आएगा कब"? हीरालाल -"यह तो पता नहीं पर शायद दो-तीन हफ्ते में आ जाएगा"। नेताजी- दो-तीन हफ्ते!तब तक