शरणागति - 4

  • 5k
  • 2.2k

अध्याय 4 'वह मोड़ क्या है?' उसके अंदर एक तीव्र उत्सुकता जगी। उसी समय एक लड़की की आवाज आई रामस्वामी सर.... ‌ उन्होंने मुड़कर देखा। आपका फोन है.... ऑफिस में बुला रहे हैं ऐसा फर्श को साफ करने वाली अन्नम्मा ने उन्हें बुलाया तो वे ठीक हैं... आपको जिस से मिलना है मिलिए। बातचीत करिए। मैं बात करके आ रहा हूं। फिर वे चलने लगे। रंजनी को थोड़ी निराशा हुई। करीब-करीब उसके ही जीवन के बारे में वे बात कर रहे थे उसे ऐसा लगा। अब उसमें भी एक प्रश्न वाचक चिन्ह! वह एक दीर्घ-श्वास लेकर वहां के एक कमरे के