नौकरानी की बेटी - भाग 7

(16)
  • 13.7k
  • 1
  • 6.8k

नौकरानी की बेटी भाग छः में आपने पढ़ा कि आनंदी और रीतू तैयार हो गई। और अब आगे।रीतू बोली चल अब वाक् करने चलते हैं। फिर आनंदी और रीतू नीचे पहुंच कर पैदल चलने लगें और रीतू आनंदी को सब लंदन की बात करने लगी।रीतू बोली कल इन्टरव्यू की तैयारी कर लेना।और तेरे स्कूल का युनिफोर्म भी लेना होगा। आनंदी बोली हां दीदी ये सब कुछ आपकी कोशिश से हो पाया है।फिर रीतू की कुछ सहेलियां आई और बातचीत करने लगी। आनंदी बोली दीदी आप लोग कितनी फराटेदार अंग्रेजी बोलती है।अब दोनों ऊपर आ गई और आनंदी ने कहा दीदी