पागल - 3

  • 5.9k
  • 2k

अध्याय 3 विभिन्न उपचारचिकित्साशर्माजी ने अपने पुत्र को एक मानसिक विशेषग्य डॉक्टर को बताया I डॉक्टर ने कहा, “ श्रीमान आपके पुत्र को तीव्र डिप्रेशन की बीमारी है I आपको इसका लम्बा इलाज करवाना पड़ेगा I “ डॉक्टर ने कुछ दवाइयां लिखी I मोनू ने जब दवाएं लेना शुरू किया तो उसे दिन रात बड़ी बैचेनी रहने लगी I वह रात भर सो नहीं पाता था I डॉक्टर को समस्या बताने पर उन्होंने दवा बदलते हुए उसके प्रॉपर डोस के लिऐ एक बड़ी क्लिष्ट प्रक्रिया बतलाई जिसमे मोनू के खून की रोज जाँच करवाना व उसके आधार पर दवा का