भोला की भोलागिरी - 8 (बच्चों के लिए भोला के 20 अजब-गजब किस्से)

  • 6.8k
  • 1
  • 2k

कहानी- 14भोला का पशु प्रेम भोला ने फिर एक बार मॉनिंग वॉक करना शुरू किया. बढ़िया नाश्ते का ख्वाब देखते हुए घर लौटते भोला के सामने कुत्ते का एक गोल-मटोल प्यारा सा पिल्ला आ गया. उसे थोड़ा प्यार-दुलार कर वह आगे बढ़ा तो पिल्ले उसके पीछे हो लिया. वह रूका तो पिल्ला भी रूक गया वह दौड़ा तो पिल्ला भी पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इस तरह पिल्ला भोला के घर तक पहुंच गया.भोला ने सोचा उसे दूध पिलाएगा और पालेगा.मगर खटिया पर बैठी बुआ वहीं से चिल्लाई, ‘‘ खबरदार जो इसे घर लाया. एक तो काला कुत्ता और उस पर शनिवार का दिन.